-
Advertisement
टोंस नदी में दोस्तों संग नहाने उतरा उतराखंड का किशोर डूबा, दोस्तों के संग गया था नहाने
पांवटा साहिब। हिमाचल-उत्तराखंड सीमा क्षेत्र में टोंस नदी (तमसा) में डूबे किशोर का शव बरामद कर लिया है। डूबे किशोर की पहचान 15 वर्षीय मोहम्मद शाकिर निवासी विकासनगर उतराखंड के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस और गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शाकिर अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ टोंस नदी में नहाने के लिए आया था। इस दौरान वह लालढांग के समीप दोस्तों के साथ नहा रहा था कि गहरे पानी में डूब गया। इसके बाद उसके दोस्तों ने स्थानीय लोगों और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने तुरंत गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। गोताखोर नदी में तलाश कर शव को खोज निकाला हैं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े:किन्नौर के चौरा में हादसाः खाई में गिरा टिप्पर, 2 लोगों की गई जान