-
Advertisement
आखिर भारत में पटरी से क्यों उतर जाती हैं ट्रेनें? हाई रिस्क के हैं कई कारण
हमारे देश का रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क (Rail Network) है। ये रेल नेटवर्क करीब 150 साल पुराना रेल नेटवर्क है। इस रेल नेटवर्क पर अभी तक कई हादसे हुए हैं, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ट्रेन पटरी से अचानक कैसे उतर जाती है।
बता दें कि ट्रेन (Train) का पटरी से उतरने का मुख्य कारण मैकेनिकल फाल्ट या रेलवे ट्रैक पर लगने वाले उपकरणों के खराब होना होता है। इसके अलावा रेल हादसे तब होते हैं जब पटरियों में दरारें पड़ जाती हैं और ट्रेन के डिब्बे को बांधे रखने वाला उपकरण ढीला हो जाता है।
इतना ही नहीं एक्सेल के टूटने से भी रेल हादसा (Train Accident) हो जाता है। दरअसल, इन पटरियों पर लगातार ट्रेनों के चलने के कारण पटरियों में बड़ा बदलाव आ जाता है., जिस कारण ट्रेन डिरेल हो जाती है।
रखरखाव और धन की कमी
इसके अलावा तापमान के उतार-चढ़ाव के कारण धातु से बनी रेल की पटरियां गर्मी के महीनों में फैलती हैं और सर्दियों में सिकुड़ती हैं। ऐसे में उन्हें पूरे रखरखाव की जरूरत होती है। ज्यादातर रेल हादसे रखरखाव और धन की कमी की वजह से होते हैं।
हुआ भयानक रेल हादसा
हाल ही में ओडिशा के बालेश्वर में हुए भयानक रेल हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस रेल हादसे में तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर में अब तक करीब 300 लोगों की जान चली गई है, जबकि, एक हजार से ज्यादा लोग हादसे में घायल हुए हैं। इस रेल हादसे को देश का तीसरा सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है।
जांच में ये बात आई सामने
बालेश्वर रेल हादसे की जांच में सामने आया है कि पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस को मेन लाइन का सिग्नल दिया गया था, लेकिन फिर इसे वापस ले लिया गया।
हादसे का कारण
बता दें कि रेल ज्वाइंट को रेल हादसों का एक बड़ा कारण माना जाता है। रेल ज्वाइंट में 2.5 से 3 सेंटीमीटर की जगह होनी चाहिए और समय-समय पर ट्रैक की जांच करना बहुत जरूरी होती है। हालांकि, इनका रखरखाव सही तरीके से नहीं रखा जाता, जिस कारण रेल हादसे हो जाते हैं।
सबसे बड़े रेल हादसे
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार देश में बड़ी रेल दुर्घटनाएं ड्राइवरों की गलती, रेलवे ट्रैक पर तोड़फोड़, सिग्नलमैन की लापरवाही और मशीनी खराबी के कारण हुई हैं।
यह भी पढ़े:रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान- जांच में पता चल गया कैसे हुआ बालासोर ट्रेन हादसा !