-
Advertisement
मनाली के दुकानदार पर अज्ञात पर्यटकों का जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी
मनाली। मनाली (Manali) में रविवार देर रात कुछ अज्ञात पर्यटकों (Tourists) ने एक दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। दुकानदार माल रोड (Mall Road) से अपने घर की ओर आ रहा था कि चौक के पास किसी ने पीछे से नुकीली चीज से हमला कर दिया। वह घायल अवस्था में घर पहुंचा। पति को खून से लथपथ देख पत्नी घवरा गई तथा पत्नी ने बेहोशी की हालत में पति को मिशन अस्पताल पहुंचाया ओर पुलिस थाने में भी एफआरआई की।
एसपी कुल्लू (SP Kullu) साक्षी वर्मा ने कहा कि आरोपितों की पहचान हो गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर आईपीसी की धारा 341, 323 व 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। घायल व्यक्ति की पहचान जीवन सूद निवासी भजोगी के रूप में हुई है। जीवन की मोबाइल की दुकान है।
गाड़ी में सवार थे हमलावर
उनकी पत्नी शीतल सूद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि रात को खटखटाने पर जब उन्होंने दरवाजा खोला तो पति को खून से लथपथ पाया। पूछने पर पति ने बताया कि माल रोड़ से घर वापिस पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने नुकीली चीज से हमला किया है। पति को बेहोशी की हालत में मिशन अस्पताल (Mission hospital) में भर्ती कराया गया। पार्किंग में जाकर हमलावरों को ढूंढने की कोशिश की तो एक गाड़ी पार्किंग से एकदम बाहर निकली, जिसमें दो लोग बैठे थे। रोकने की कोशिश करने पर ड्रायवर गाड़ी लेकर भाग गया। शीतल ने शक जाहिर किया कि गाड़ी में बैठे लोग ही हमलावर थे।
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की पहचान कर ली गई है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों से अपील की कि सभी आपस मे शांति बनाए रखें।