-
Advertisement
जेबीटी भर्ती में B.Ed- प्रशिक्षुओं ने सरकार को दी आमरण अनशन चेतावनी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में जेबीटी (JBT) बैच वाइज भर्ती में B.Ed. को नियुक्ति देने का मामला सुक्खू सरकार के गले की फांस बनता दिख रहा है। अब हिमाचल जेबीटी/डीएलडी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने सरकार से नियुक्तियों की समीक्षा करने की मांग की है। जेबीटी प्रशिक्षुओं ने साफ कर दिया है कि अगर उन्हें अनदेखा करके सरकार B.Ed. को नियुक्ति देगी तो वे आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
जेबीटी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित ने कहा है कि पिछले 2 साल से 60 हज़ार से अधिक बेरोजगार जेबीटी और डीएलडी कमीशन (DLD Commission) के माध्यम से जारी की गई भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार कर रही हैं। दूसरी तरफ सरकार बैच वाइज जेबीटी भर्ती में B.Ed. डिग्री धारकों को पात्र बनाकर जेबीटी प्रशिक्षुओं के साथ अन्याय कर रही है। सरकार कोर्ट का हवाला देकर बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) को गुमराह कर रही है, जबकि कोर्ट की तरफ से इस तरह का कोई आदेश नहीं है। सरकार इन भर्तियों को रिव्यू करे और अयोग्य लोगों को बाहर किया जाए।
यह भी पढ़े:समय पर सैलरी नहीं: HRTC ड्राइवर यूनियन ने आंदोलन की चेतावनी दी