-
Advertisement
पद्मश्री नेकराम का मंत्र- अब रसायनयुक्त नहीं रसायन मुक्त भोजन को परोसना है थाली में
इंटरनेशनल मिलेट या बेहतरीन खान-पान के भविष्य की एक ऐसी शुरूआत है जो हमें आज तो छोटी सी नजर आ रही है लेकिन भविष्य के लिए यह बड़ी शुरूआत साबित होने वाली है। यह बात प्राकृतिक खेती के माध्यम से पद्श्री जैसा सम्मान हासिल करने वाले उन्नत किसान नेक राम शर्मा ने आज पंडोह में कही। नेक राम शर्मा पंडोह में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान में इंटरनेशनल मिलेट ईयर पर आयोजित वर्कशॉप में शामिल होने यहां आए हुए थे। नेक राम शर्मा ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों, किसानों और शिक्षण संस्थानों के बच्चों को मोटे अनाज के महत्व से अवगत कराया।