-
Advertisement
अब सेब पर टैक्स वसूलेगी APMC, फिर खुलेंगे चेकपोस्ट: संजीव गुलेरिया
मंडी। मंडी जिले में कृषि विपणन समिति यानी APMC अब सेब पर बाजार शुल्क (Market Fee) यानी टैक्स वसूलने वाली है। इसके लिए मंडी जिले में चेक पोस्ट (Check Post) को एक महीने में चालू कर दिया जाएगा। APMC के नवनियुक्त चेयरमैन संजीव गुलेरिया (Sanjiv Guleria) ने गुरुवार को ताजपोशी के बाद इसका ऐलान कर दिया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 से पहले हर जिले में APMC की चैक पोस्ट हुआ करती थी, लेकिन उसके बाद सरकार ने इन्हें हटा दिया था और सिर्फ स्टेट बॉर्डर पर ही इन्हें रखा गया है। इससे सेब उत्पादक (Apple Grower) जिले को कोई राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा था। स्टेट बॉर्डर के तहत बिलासपुर जिला में बनाई गई चैक पोस्ट भी अब फोरलेन से बाहर हो गई है। इसलिए मंडी जिला में अपनी एक चैक पोस्ट बनाई जा रही है।
3 रुपए प्रति पेटी की दर से होगी वसूली
चैक पोस्ट पर सिर्फ सेब पर ही मार्किट फीस वसूली जाएगी, जिसमें 3 रूपए प्रति पेटी की दर से फीस वसूलने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह फीस सिर्फ ट्रेडर (Trader) से ही ली जाएगी। किसानों-बागवानों को इसमें पूरी तरह से राहत का प्रावधान रखा गया है। यदि किसान और बागवान अपने उत्पाद को खुद लेकर जा रहे होंगे तो उन्हें पटवारी या पंचायत प्रधान से लिखकर लाया हुआ पत्र दिखाना होगा, जिसके बाद उनसे कोई फीस नहीं वसूली जाएगी।
मंडी में बनेंगी दो और सब्जी मंडियां
संजीव गुलेरिया ने बताया कि अभी मंडी जिले में पांच बड़ी सब्जी मंडियां संचालित की जा रही हैं। जल्द ही दो और बड़ी सब्जी मंडियों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें एक बल्ह में और दूसरी करसोग विधानसभा क्षेत्रों में बनाई जाएगी। इनकी डीपीआर बनकर तैयार है और अगले वर्ष के अंत तक इन्हें बनाकर जनता के हवाले कर दिया जाएगा। करसोग वाली सब्जी मंडी से भी APMC को काफी आय प्राप्त होगी।
यह भी पढ़े:बागवानों पर मार के बीच हिमाचल में सेब की सियासत, सरकार बैकफुट में