-
Advertisement
कमबैक मैच में शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाजी, झटका 100वां टेस्ट विकेट
नई दिल्ली। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afreedi) ने एक साल बार टेस्ट क्रिकेट में शानदार कमबैक किया है। श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट (Gale Test Against Srilanka) में उन्होंने पारी की तीसरी ही गेंद पर निशान मदुश्का को कॉट बिहाइंड आउट कर मेजबानों को पहला झटका दिया। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। वह पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले 19वें गेंदबाज बने हैं।
यह भी पढ़े:साउथ जोन ने 10 साल बाद जीती दलीप ट्रॉफी; पुजारा, सूर्या और शॉ सब फेल
पिछले साल जुलाई में मैदान से हटे थे
23 साल के इस युवा तेज गेंदबाज का यह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कमबैक मैच है। दरअसल, पिछले साल जुलाई में इसी मैदान पर इसी टीम के खिलाफ अफरीदी को घुटने पर चोट (Knee Injury) लगी थी। इस चोट से उबरने के लिए उन्हें काफी समय लगा और अब एक साल के लंबे इतजार के बाद उन्हें रेड बॉल क्रिकेट वापस इसी टीम के खिलाफ इसी मैदान पर खेलने को मिला। आखिरी बार अफरीदी जब टेस्ट मैच खेलने उतरे थे तो उन्होंने पहली पारी में चार विकेट झटके थे, वहीं दूसरी पारी में 7 ओवर गेंदबाजी करने के बाद वह चोटिल हो गए थे। अफरीदी को दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं मिला था।
100 Test wickets for Shaheen Afridi #PAKvSL pic.twitter.com/4U72xCWC8A
— Zaid Hassan (@zaidhassan89) July 16, 2023
इस टेस्ट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। श्रीलंका प्लेइंग XI- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, दिनेश चंडीमल, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, विश्व फर्नांडो, कसुन राजिथापाकिस्तान प्लेइंग XI- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, नौमान अली, अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह