-
Advertisement
रोहड़ू में फटा बादल, खड्ड किनारे की झुग्गियों में भरा पानी
शिमला। हिमाचल में बारिश का दौर जारी है। रविवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्षाजन्य नुकसान की खबरें हैं। रोहड़ू (Rohru) के भलाड़ा पंचायत के तहत मलखून नाले में रविवार को बादल फट (Cloud Burst) गया। इससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं सड़क किनारे खड़ी एक कार भी पानी के तेज बहाव में बह गई।
देर रात हुई इस घटना के बाद शिकड़ी खड्ड का जलस्तर बढ़ने से रोहडू बाजार के साथ समाला में खड्ड किनारे बनीं झुग्गियों में पानी और मलबा घुसने से करीब दो दर्जन परिवार प्रभावित हुए हैं। सावड़ा कुडडू परियोजना की डैम साइट के साथ चामशू के लिए बनाई सड़क का एक किलोमीटर हिस्सा डैम में समा गया। इससे नकदी फसलों को मंडियों तक पहुंचाना बागवानों के लिए चुनौती बन गया है।
यह भी पढ़े:सराज में मकान पर हुआ लैंडस्लाइड, रसोई में दादी के साथ सोए पोते की मौत
कुल्लू में बुनियादी सेवाएं बहाल नहीं
उधर, कुल्लू (Kullu) में आई हाल की आपदा के बाद बंजार, सैंज और पार्वती घाटी (Parvati Valley) की पंचायतों में दूरसंचार सेवाएं ठप हैं। दारचा-शिकुंला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। पांगी-किलाड़ राजमार्ग (Pangi Kilad Highway) भी तिंदी तक ही खुला है। ग्रांफू से काजा मार्ग अभी बंद है। इस बीच, ब्यास नदी में जलमग्न हुए पंचवक्त्र मंदिर में सोमवार से पूजा शुरू हो जाएगी। श्रद्धालु भी मंदिर आ सकेंगे। रविवार सुबह हुई बारिश से मंडी के सराज, नाचन, पधर, जोगिंद्रनगर, लडभड़ोल, सरकाघाट, बल्ह और सुंदरनगर में भारी बारिश के चलते नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से अगले तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट रहेगा। 17 जुलाई को एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी।