-
Advertisement
प्रवासी मजदूरों के लिए इन राज्यों से चलेगी खास ट्रेन, टिकटों की कीमत होगी कम
नई दिल्ली। रेलवे (Indian Railway) साल 1977 में चलाई गई जनता एक्सप्रेस (Janata Express) की तरह प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) के लिए नॉन-एसी ट्रेनें (Non AC Trains) चलाने जा रहा है। यह ट्रेनें विशेष तौर पर कम आय वाले लोगों (Migrant Workers) के लिए चलाई जाएंगी। रेलवे (Indian Railway) इन्हें प्रवासी श्रमिकों की मांग को पूरा करने के लिए शुरू करने जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, अगले लोकसभा चुनाव से पहले प्रवासी मजदूरों के लिए नॉन-एसी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इन ट्रेनों को विशेष तौर पर बिहार, उत्तर-प्रदेश, ओडिशा, बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों से दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई और पंजाब जैसे शहरों के लिए चलाया जाएगा। रेलवे इन शहरों में प्रवासी श्रमिकों की मांग को पूरा करने के लिए नियमित तौर पर इन लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाएगा। सरकार हर हाल में लोकसभा चुनाव से पहले इन ट्रेनों को चलाना चाहती है। इन ट्रेनों की टिकटों के दाम भी कम रखे जाएंगे।
यह भी पढ़े:अब आम लोगों के लिए भी आ रही है ‘वंदे भारत’ जैसी ट्रेन
कोरोना के बाद चलाई गईं थीं ट्रेन
कोरोना (Covid 19) महामारी के दौरान बड़े शहरों और राज्यों से बड़ी तादाद में प्रवासी श्रमिक अपने घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान प्रवासी श्रमिकों को घर वापस पहुंचाने के लिए इन रास्तों पर सैकड़ों विशेष श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनें रेलवे ने चलाई थीं।