-
Advertisement
नए लेबर कोड के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन 9 अगस्त को
शिमला। केंद्र सरकार के नए लेबर कोड के अलावा मजदूरों और कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर सीटू समेत केंद्रीय ट्रेड यूनियन 9 अगस्त को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे। यह फैसला रविवार को यहां केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व राष्ट्रीय फेडरेशनों के आह्वान पर हुए राज्य स्तरीय अधिवेशन में लिया गया। इस अधिवेशन को विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। अधिवेशन में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की रणनीति भी बनाई गई।
सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मजदूर नीतियां मजदूरों के हितों से खिलवाड़ कर रही हैं और विभिन्न सरकारी संस्थानों के निजीकरण से वहां कार्य करने वाले कर्मचारियों और मजदूरों पर घातक असर होता हैं। ऐसे मे मजदूर हितों के विभिन्न पहलुओं पर आगामी 9 अगस्त को देशभर में धरना-प्रदर्शन किए जायेंगे।
यह भी पढ़े: एनएच निर्माण कंपनी के खिलाफ पूर्व सीएम धूमल के घर फूटा लोगों का गुस्सा
उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा बनाए गए नए कानूनों से मजदूरों के हितों से खिलवाड़ हुआ है। नये लेबर कोड को निरस्त करने, स्वामीनाथन कमीशन की शर्तें लागू करने, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने और न्यूनतम वेतन जैसे 18 सूत्रीय मांगपत्र के साथ देशभर मे प्रदर्शन किया जाएगा।