-
Advertisement
जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन: कांगड़ा की भारती और रितिका को डबल्स का खिताब
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप (Badminton Championship) में शुक्रवार को लड़कियों के डबल्स मुकाबले में कांगड़ा की भारती और रितिका ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से पाखी और परीक्षा की जोड़ी को हराकर हिमाचल चैंपियन (Himachal Champion) का खिताब हासिल किया। हिमाचल चैंपियन बने विजेताओं को हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव मुनीश शर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
सेमीफाइनल मुकाबलों में हमीरपुर के शिवांश, कांगड़ा के कर्ण और शिमला की प्रज्ञा वर्मा तथा पाखी ने फाइनल में जगह बनाई। लड़कों के वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबलों में हमीरपुर के शिवांश ने बिलासपुर के प्रणव चंदेल को जबकि कांगड़ा के कर्ण ने ऊना के आदित्य शर्मा को कड़े मुकाबलों में पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
यह भी पढ़े:67 वीं हिमाचल प्रदेश सीनियर और जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप आरम्भ
लड़कियों के वर्ग के एकल सेमीफाइनल मुकाबलों में शिमला की प्रज्ञा वर्मा ने कांगड़ा की भारती शर्मा को और शिमला की ही पाखी ने हमीरपुर की रितिका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। लड़कों के डबल्स सेमीफाइनल मुकाबलों में प्रणव चंदेल और शिवांश ने सोलन के अक्षिव दत्ता और मृणाक को, जबकि जतिन और कर्ण की जोड़ी ने आर्यन और दिवंश राणा की जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
लड़कियों के डबल्स सेमीफाइनल मुकाबलों में पाखी और परीक्षा की जोड़ी ने मंडी की गरिमा और पलक की जोड़ी को जबकि भारती और रितिका की जोड़ी ने शिमला की प्रज्ञा और यक्षिता की जोड़ी को हराया। मिक्स डबल्स मुकाबलों में कांगड़ा की भारती और कर्ण की जोड़ी ने प्रणव और यक्षिता कि जोड़ी को जबकि शिवांश और प्रज्ञा की जोड़ी ने जतिन और रितिका की जोड़ी को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।