-
Advertisement
70 साल पार कर चुके बुजुर्गों का कैसे बनेगा Ayushman Card, क्या-क्या मिलेंगे फायदे,सब जानिए
Ayushman Bharat Health Scheme : बुजुर्गों के लिए एक अच्छी खबर है। मोदी सरकार (Modi Government) ने 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को एक तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को विस्तार देते हुए 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को इस योजना में जोड़ते हुए हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त की सुविधा दी है। आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम में अब 70 प्लस एज ग्रुप ( 70 Plus Age Group) की भी एंट्री हो गई है। सरकार के मुताबिक, 6 करोड़ सीनियर सिटिजंस (Senior Citizens)को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसमें देश के करीब 4.5 करोड़ परिवार शामिल होंगे। सीनियर सिटिजंस को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में मिल सकेगा। इसके साथ ही उनको प्रति परिवार 5 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवर (Free health insurance cover) भी दिया जाएगा।
We are committed to ensuring accessible, affordable and top quality healthcare for every Indian. In this context, the Cabinet today has decided to further expand the ambit of Ayushman Bharat PM-JAY to provide health coverage for all citizens above 70 years. This scheme will…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2024
इस योजना से किस-किसको मिलेगा लाभ
जो परिवार मौजूदा समय में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के दायरे में नहीं हैं, लेकिन उनके परिवार में 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग हैं, तो उनको इस योजना का फायदा दिया जाएगा। सरकार ने कहा कि 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, वे इस योजना का फायदा उठा सकेंगे। उनके लिए एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा। इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे सीनियर सिटीजन जो पहले से ही केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, या तो अपनी मौजूदा योजना चुन सकते हैं या एबी पीएमजेएवाई (PMJAY) का विकल्प चुन सकते हैं।
कौन-कौन लोग बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड?
ग्रामीण क्षेत्र के निवासी
अनुसूचित जाति या जनजाति और आदिवासी
दिहाड़ी- मजदूरी करने वाले
दिव्यांग व्यक्ति
गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोग
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले
कौन इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकता है?
संगठित क्षेत्र में काम करने वाले
जिनका PF कटता हो
सरकारी कर्मचारी
जिनके पास पक्का मकान और गाड़ी हो
ESIC के सदस्य
इनकम टैक्स देने वाले
#Cabinet approves health coverage to all senior citizens of the age 70 years and above irrespective of income under Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB PM-JAY)
4.5 crore families to be benefitted
Read here: https://t.co/u1KlNUNrtC#CabinetDecisions pic.twitter.com/agVaAvdhWB
— PIB India (@PIB_India) September 11, 2024
आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम (Ayushman Bharat Health Scheme) का फायदा 70 साल की उम्र का कोई भी बुजुर्ग ले सकेगा, उसकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति चाहे जो भी हो। इसका उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस एज ग्रुप का हर बुजुर्ग इस योजना का फायदा लेने का पात्र होगा। अगर कोई दंपति की उम्र 70 साल से ज्यादा हैं, और आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) की इस कैटेगरी में आता है, तो 5 लाख रुपए का बीमा कवर पति-पत्नी दोनों के लिए एक ही होगा। इस स्कीम का फायदा मध्यम और उच्च वर्ग दोनों ही ले पाएंगे। इसके अलावा जो परिवार पहले से आयुष्मान के दायरे में हैं, उन्हें 70 पार के सीनियर सिटिजंस के लिए हर साल 5 लाख रुपए तक का एडीशनल कवर मिलेगा। इसका इस्तेमाल परिवार के अन्य लोग नहीं कर सकेंगे।
इस स्कीम के तहत देशभर के चुनिंदा सरकारी और निजी अस्पतालों (Government and private hospitals) में इलाज करवाया जा सकता है। इस स्कीम के तहत अस्पताल में भर्ती होने के 10 दिन पहले और बाद के खर्च के रिफंड का नियम है। इस स्कीम की खासियत यह है कि मेडिकल टेस्ट, ऑपरेशन, दवाइयां और यहां तक कि ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी इस स्कीम में शामिल है।