-
Advertisement
एशिया कप के लिए 21 अगस्त को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
नई दिल्ली। एशिया कप (Asia Cup) की टीम का ऐलान सोमवार 21 अगस्त को हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को यहां सीनियर सिलेक्शन कमेटी की बैठक बुलाई है। बैठक में मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर भी मौजूदा रहेंगे। मीटिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी शामिल होंगे। इस मीटिंग का सबसे अहम मुद्दा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का सेलेक्शन होगा, जिन पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी।
BCCI ने अभी तक एशिया कप और वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। जबकि पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों ने एशिया कप के लिए पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर दी है। वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्रोविशनल टीम की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़े:स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क हुए चोटिल, साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर
चोटिल खिलाड़ियों की चिंता
भारत के तीन प्रमुख खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट की वजह से काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज से वापसी कर ली है और टीम की कमान संभाल रहे हैं। मौजूदा सीरीज में बुमराह की फिटनेस पर सिलेक्टर्स की नजर होगी।
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा, जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में करेगा। टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में ही खेला जाएगा।