-
Advertisement
चिट्टे और साइबर क्राइम से जुड़े मामलों पर काम करेगी स्पेशल कमांडो फोर्सः सीएम सुक्खू
हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में खनन (Mining) पर लगी रोक पर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि प्रदेश में जहां जरूरत होगी, वहां खनन (Mining) की मंजूरी दी जाएगी। सीएम ने यह बात हमीरपुर (Hamirpur) के अंतर्गत बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान कही है। उन्होंने कहा कि आपदा एक्ट की वजह से खनन पर रोक लगी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी बरसात के मौसम में ब्यास नदी के किनारे 15 सितंबर तक खनन पर रोक रहती थी और अब भी रोक है।
स्पेशल कमांडो फोर्स का होगा गठन
इसके अलावा सीएम (CM) ने बताया कि प्रदेश में जल्द ही स्पेशल कमांडो फोर्स (Special Commando Force) का गठन किया जाएगा यह फोर्स चिट्टे और साइबर क्राइम से जुड़े मामलों पर काम करेगी। साथ में टूरिज्म फोर्स (Tourist Force) के तौर पर भी प्रदेश में काम करेगी ।
उन्होंने कहा कि इस स्पेशल फोर्स में 1200 कमांडो भर्ती किए जाएंगे और इन्हें अलग-अलग फील्ड की स्पेशल ट्रेनिंग (Special Training) देकर तैयार किया जाएगा जो कि खास मामलों से निपटने में सक्षम होगी । उन्होंने कहा कि कमांडो फोर्स भारती के लिए जहां जरूरी होगा वहां नियमों में भी परिवर्तन किया जाएगा ।
यह भी पढ़े:आपदा राहत पर सीएम का बड़ा बयान, कहा- ज़रूरत पड़ी तो उनसे भी करूंगा बात