-
Advertisement
डल झील में 20 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, मणिमहेश यात्रा शुरू
चंबा/भरमौर। जन्माष्टमी (Janmashtami) के अवसर पर मणिमहेश (Manimahesh) में गुरुवार को 20 हजार शिव भक्तों ने पवित्र डल झील (Dal Lake) में डुबकी लगाई। इस छोटे शाही स्नान के साथ ही मणिमहेश यात्रा अधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। बुधवार दोपहर बाद 3:38 बजे से लेकर गुरुवार शाम 4:15 बजे तक स्नान के लिए शुभ मुहूर्त था।
रात के चौथे प्रहर में कैलाश पर्वत पर चमकने वाली मणि को देखने के लिए श्रद्धालु उतावले नजर आए। जैसे ही कैलाश पर्वत (Kailash Mountain) पर मणि की रोशनी दिखाई दी तो श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। पूरा कैलाश इन जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद श्रद्धालुओं ने गुरुवार सुबह डल झील में डुबकी लगाकर छोटे शाही स्नान और यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया।
पहला शाही स्नान 23 सितंबर को
इसके बाद अब 23 सितंबर को पहला बड़ा शाही स्नान (First Shahi Snan) होगा। बड़ा शाही स्नान होने तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहेगा। यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। पंजीकरण नहीं होने पर श्रद्धालु को यात्रा से वापस भी किया जा सकता है। बड़े स्नान में श्रद्धालुओं का आंकड़ा लाखों में पहुंच सकता है।