-
Advertisement
जवाली: फंदा लगाकर दी जान, अस्पताल में डॉक्टर ने पुलिस को की खबर
जवाली। पुलिस थाना जवाली के अधीन पंचायत टकोली घिरथां के गनोर में एक व्यक्ति पूर्ण चंद ने शुक्रवार देर रात फंदा लगाकर जान (Died By Suicide) दे दी। मृतक की पहचान पूर्ण चंद (40) पुत्र जोगिंदर निवासी गांव गनोर के रूप में हुई है।
घटना के बाद परिजन पूर्ण चंद को सिविल अस्पताल जवाली (Civil Hospital Jawali) में इलाज के लिए लेकर आए। तब तक पूर्ण चंद की मौत हो चुकी थी। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मृतक की गर्दन पर निशान देखा, तो इसकी सूचना पुलिस थाना जवाली को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा मृतक की पत्नी परविता चौधरी और उनके भाई रजत कुमार के बयानों को कलमबद्ध किया।
यह भी पढ़े: हरोली के भदसाली में कार ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत
पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
मृतक की पत्नी व भाई के अनुसार मृतक पूर्ण चंद ने अपने कमरे में पंखे से रस्सी बांधकर फंदा लगा (Hanged Himself) लिया तथा इसका पता चलने पर उसके परिवार के सदस्य उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल जवाली ले आए। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत केस दर्ज करके शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेजा गया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।