-
Advertisement
राजकोट वनडे के बाद रोहित शर्मा का आईफोन हुआ चोरी, पुलिस जांच में जुटी
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां 28 सितंबर को खेले गए आखिरी वनडे (Indian Cricket Team last One Day Match Against Australia In Rajkot ) के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आईफोन चोरी हो गया। रोहत शर्मा ने इस बारे में पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं कराई है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर जोच कर रही है।
भारतीय टीम अभ्यास सत्र कर रही थी और उसके ठीक बाद पता चला कि रोहित का फोन गायब (Phone Lost) हो गया है। फोन बंद होने से पहले रिंग रोड पर स्थित था। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के साथ स्थानीय प्राधिकरण ने फोन ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
मैच और त्योहारों पर सक्रिय रहते हैं चोर
राजकोट पुलिस भी तलाशी में शामिल है। पुलिस का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मैचों और अन्य त्योहारों के दौरान इलाके में फोन चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। दर्शक और अन्य लोग पहले भी उनके बारे में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब भारतीय कप्तान का फोन खो जाने से स्थानीय अधिकारियों की भौंहें चढ़ गई हैं।
यह भी पढ़े:Asian Games-2023: शूटिंग में भारत को दो और मेडल, पलक ने सोना और ईशा ने चांदी पर साधा निशाना
भुलक्कड़ हैं रोहित शर्मा
भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले अपना पहला अभ्यास मैच खेलने के लिए गुवाहाटी (Guwahati) पहुंच गई है। भारत पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगा और उसके बाद दूसरे अभ्यास मैच में नीदरलैंड से भिड़ेगा। रोहित शर्मा अक्सर अपनी चीजों को भूलने के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले एशिया कप का खिताब जीतने के बाद अपना पासपोर्ट होटल रूम में भूल गए थे तो एक बार शादी की रिंग भी भूल चुके हैं।