-
Advertisement
जोगिंदर नगर के रेन शेल्टर में संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव
जोगिंदर नगर ( Joginder nager) के साथ लगते अपरोच रोड़ रेन शैल्टर में 55 वर्षीय महिला का शव ( Deadbody of women) संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। शव के पास कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी मिली हैं जिससे मौत का यह मामला चर्चा में आ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन भी मौके पर पहुंची और सारी स्थिति का जायजा लिया। जोगेंद्रनगर थाना पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि एक महिला का शव अपरोच रोड़ रेन शैल्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रेन शैल्टर को पूरी तरह से कवर कर दिया।
यह भी पढ़े:सोलन में गाय को दफनाने के चक्कर में दो सगे भाइयों की मौत
पति से अलग रहती थी महिला
फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया और एसपी मंडी ने भी खुद मौके पर आकर मामले की जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि यह महिला जोगेंद्रनगर की ही रहने वाली थी और काफी समय से अपने पति से अलग रह रही थी। इसका एक बेटा है जो मनाली में काम करता है और उसे इसकी सूचना दे दी गई है। एसपी मंडी (SP Mandi) सौम्या सांबशिवन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत संदिग्ध पाई जा रही है और इसके लिए फारेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है। पुलिस मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।