-
Advertisement
मंडी के पड्डल मैदान पर 20-26 दिसंबर को होगी अग्निवीरों की भर्ती
कुल्लू। अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों (Agniveer Recruitment) की वर्ष 2023-24 के लिए भर्ती 20 से 26 दिसम्बर 2023 तक पड्डल मैदान मंडी (Paddal Ground Mandi) हिमाचल प्रदेश में होगी। भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डी एस सामंत ने सोमवार को जारी बयान में कहा है कि मंडी, कुल्लू और लाहुल-स्पिति जिले के वे उम्मीदवार भर्ती में भाग लेंगे, जिन्होंने लिखित परीक्षा 2023 में पास (Passed Written Test) की थी। ये उम्मीदवार 17 नवम्बर 2023 से joinindianarmy वेबसाइट पर लॉग-इन कर अपने एडमिट कार्ड, प्रवेश पत्र प्रिंट कर सकते हैं। एडमिट कार्ड उम्मीदवार के पंजीकृत ईमेल पर भी भेजे जाएंगे। उम्मीदवार प्रवेश पत्र में दर्शाई तारीख के अनुसार पड्डल मैदान मंडी में भर्ती रैली के लिए आना सुनिश्चित करें। भर्ती निदेशक ने उम्मीदवारों से सभी अपेक्षित दस्तावेज साथ लाने की अपील की है।