-
Advertisement

किस दबाव में हैं बाबर आजम कि बल्ला ही खामोश हो गया ? यह है राज
अहमदाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (INDIA vs PAKISTAN Match in ICC World Cup 2023) के महामुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के खामोश बल्ले को लेकर पाकिस्तानी खेमे में चिंता जताई जाने लगी है। आईसीसी वनडे बैटर्स की रैंकिंग में टॉप पर विराजमान बाबर के लिए अभी तक वर्ल्ड कप 2023 बैटिंग के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा है। नीदरलैंड और श्रीलंका दोनों के खिलाफ क्रम से वह पांच और 10 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा के मुताबिक बाबर आजम इस समय दबाव में हैं और इसीलिए उनका बल्ला रन नहीं उगल रहा है।
रमीज राजा (Rameez Raja) ने कहा, ‘बाबर आजम को चमकना होगा और स्कोरबोर्ड पर कुछ रन जोड़ने होंगे। हो सकता है कि वह दबाव में हों और इस वजह से ही वह फ्रीज हो जा रहा है। खुलकर अपनी तरह नहीं खेल पा रहा है। उसे इन सब चीजों के बारे में भूलना होगा, उसे नई शुरुआत करनी होगी। उसे मौके का फायदा उठाकर वर्ल्ड कप के अहम मैचों में बड़ी पारियां खेलनी होंगी। यहां सबसे अहम बात है कि वह काफी मजबूत बैटर है।’

आसान नहीं होगी लय में वापसी
रमीज राजा ने आगे कहा, ‘उसका खेल काफी निखरा हुआ है और क्लास से भरा हुआ है। उसे अपने मेंटल ब्लॉक (Mantel Block) से बाहर आना होगा और फेलियर के बारे में नहीं सोचना चाहिए।’ इंडिया वर्सेस पाकिस्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। भारत को होम टीम होने के नाते जबर्दस्त सपोर्ट मिलेगा। ऐसे में बाबर आजम के लिए भारत के खिलाफ लय में वापसी करना इतना आसान नहीं होने वाला है।