-
Advertisement
CM ने मंडी के 3800 आपदा प्रभावितों को बांटे 31 करोड़ रुपये
मंडी। कुल्लू के बाद CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को ‘पुनर्वास’ योजना (Rehabilitation Program) के तहत मंडी के 3800 आपदा प्रभावित परिवारों को विशेष राहत पैकेज (Special Relief Package) के तहत 31 करोड़ रुपए की पहली किस्त बांटी। उन्होंने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए 3-3 लाख रुपए और अन्य प्रभावितों को मुआवजे की पूरी धनराशि प्रदान की।
CM ने कहा कि वर्तमान सरकार आम आदमी और गरीब, निर्धन लोगों की सरकार है और उनके दर्द को अच्छे से पहचानती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पार्टी देखकर कार्य नहीं करती, बल्कि इंसानियत देखकर कार्य करती है। सरकार ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (LoP Jairam Thakur) के विधानसभा क्षेत्र में भी हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री भेजी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में आपदा से प्रभावित 16 हजार परिवारों का पुनर्वास करेगी।
कुल 12 हजार करोड़ के दावे केंद्र के पास
अपने संबोधन में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने बार-बार केंद्र सरकार से आपदा को राष्ट्रीय आपदा (National Calamity) घोषित करने और हिमाचल प्रदेश को विशेष राहत पैकेज की मांग की। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, लेकिन अभी तक विशेष राहत पैकेज नहीं मिला। जब विधानसभा में प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए संकल्प लाया गया, तब भी बीजेपी (BJP) ने समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी आपदा बीजेपी सरकार के कार्यकाल में आई होती तो कांग्रेस पूरी मज़बूती के साथ लोगों की मदद के लिए आगे आती। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 10 हजार करोड़ रुपए के क्लेम केंद्र सरकार को भेजे हैं। जल्द ही 2 हजार करोड़ के क्लेम (Claim) और भेजे जाएंगे।
CM ने मिसाल पेश की: प्रतिभा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह (HPCC Chief Pratibha Singh) ने आपदा के दौरान राज्य सरकार और विशेष रूप से CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों के लिए 4500 करोड़ का पैकेज देना एक सराहनीय कदम है। यही नहीं CM ने अपनी जमापूंजी से जरूरतमंदों की मदद के लिए 51 लाख रुपए आपदा राहत कोष में दिए, जो एक स्मरणीय उदाहरण है।