-
Advertisement
हिमाचल के स्कूलों का आपदा प्लान रेडी, 2300 ने जानकारी अपलोड की
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सभी प्राथमिक से वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों (All Primary And Middle Schools of Himachal Pradesh) को अपना आपदा प्लान (Disaster Plan) तैयार करना होगा। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को नवंबर तक स्कूल सेफ्टी एप (School Safety App) पर आपदा प्लान अपलोड करने को कहा है। अभी तक प्रदेश भर से 2300 स्कूलों ने जानकारी एप पर अपलोड (Upload) कर दी है।
प्लान में स्कूलों को आपदा के दौरान खुद का और विद्यार्थियों का बचाव, प्राथमिक उपचार सहित अन्य आपातकालीन इंतजाम की तैयारी के बारे में विस्तार से योजना बनाने की बात है। स्कूल में प्रवेश और आपातकाल द्वार की व्यवस्था, आग से निपटने वाले यंत्र, स्कूलों में रखे भारी सामान को रखने की व्यवस्था समेत अन्य कई विषय की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा स्कूलों में आपदा कमेटी (Disaster Response Committee) को गठित करना अनिवार्य किया गया है।
आपदा कमेटी में होंगे शिक्षक और स्टूडेंट्स
इसमें शिक्षक और विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया है। एप में यह भी जानकारी अपलोड करनी होगी कि स्कूल के कितने शिक्षकों ने आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण (Training) प्राप्त किया है। कमेटी में टीचरों और स्टूडेंट्स की संख्या कितनी है। सरकार ने यह फैसला स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर किया गया ताकि आपदा के दौरान समय पर सुरक्षा, बचाव और राहत कार्य किया जा सके।