-
Advertisement

हिमाचल युवा कांग्रेस ने शुरू किया “पहला वोट” कैंपेन, जुड़ेंगे नए युवा वोटर
शिमला। हिमाचल युवा कांग्रेस (Himachal Youth Congress) की प्रदेश कार्यकारिणी (State Executive) ने रविवार को यहां “पहला वोट” कैंपेन (First Vote Campaign) की शुरुआत की। राजीव भवन में हुई बैठक में प्रदेश, जिला और विधानसभा पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश प्रभारी विनीत कम्बोज विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो, सुपर शक्ति शी, मीडिया, सोशलमीडिया, जिला और विधानसभाओं में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ें
विनीत कम्बोज ने “पहला वोट” कैंपेन की जानकारी देते हुए कहा कि युवा कांग्रेस इस कार्यक्रम से पहली बार वोट (First Timer Voter) देने जा रहे युवाओं को अपने साथ जोड़गी। उन्होंने पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा युवाओं को ‘फर्स्ट वोट फॉर इंडिया’ (First Vote For India) कार्यक्रम से जोड़ने को कहा।