-
Advertisement
मुंबई की सड़कों पर कैमरा लेकर यह काम करते दिखे सूर्यकुमार यादव
मुंबई। यहां की सड़कों पर मूवी कैमरा लेकर एक व्यक्ति लोगों से टीम इंडिया (Team India) को लेकर सवाल पूछता (Questioned) रहा, लेकिन किसी ने उसे पहचाना नहीं। फुल स्लीव की शर्ट में कैप, मास्क और चश्मा लगाए मुंबई की मरीन ड्राइव (Marine Drive Mumbai) में घूमता वह व्यक्ति और कोई नहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बैटर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है।
जडेजा भी पहचान नहीं पाए
सूर्या ने फुल शर्ट इसलिए पहना था, ताकि उनके टैटूस से लोग उन्हें पहचान न जाएं। वह कैप, मास्क और चश्मा भी पहचान छिपाने के लिए ही लगाते हैं। उनका लुक कुछ इस तरह हो जाता है कि उनके साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी उन्हें पहचान नहीं पाते हैं। जडेजा उन्हें देखकर यह भी कहते हैं, वह बिल्कुल जहर लग रहे हैं।
फैन्स से यह जवाब सुनने को मिला
सूर्या एक के बाद एक क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) से कुछ सवाल करते नजर आते हैं। वह इन लोगों से फेवरेट क्रिकेटर्स का नाम पूछते हैं। वह अपने खुद के बारे में भी लोगों से सवाल करते दिखाई देते हैं। यहां एक फैन बताती हैं कि सूर्या को 360 डिग्री प्लेयर क्यों कहा जाता है। वहीं एक फैन कहता है कि सूर्या की तो बल्लेबाजी ही देखने को नहीं मिलती, शुरुआत के तीन-चार बल्लेबाज ही सारे रन बनाकर चले जाते हैं। आखिर में सूर्या अपना मास्क (Mask) और चश्मा (Sun Glasses) हटाकर अपनी पहचान भी उजागर करते हैं। इसके बाद मरीन ड्राइव पर मौजूद क्रिकेट फैंस उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक करते दिखाई देते हैं।
यह भी पढ़े:इंग्लैंड पर भारत की जीत के बाद पाकिस्तान में मचा बवाल, जानिए क्यों