-
Advertisement
भारत-न्यूजीलैंड भिड़ंत लगभग तय, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की फजीहत
नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड (INDvsNZ) की भिड़ंत लगभग तय है। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल (Semifinal) में तकरीबन एंट्री मार ली है। श्रीलंका की हार के बाद पाकिस्तान की टीम विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी। हालांकि इस मुकाबले में उसे 200 से ज्यादा रन से जीतना होगा, तभी वह नेट रन रेट (Net Run Rate) के मामले में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ सकती है, लेकिन ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। कीवी टीम की जीत से लोगों को विश्वास हो गया है कि सेमीफाइनल से पाकिस्तान का पत्ता कट गया है। ऐसे में श्रीलंका की हार के बाद सोशल मीडिया (Social Media ) पर लोगों ने पाकिस्तान के मजे लेने शुरू कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।
एयरपोर्ट के लिए किया क्वालिफाई
अधिकतर नेटिजेन्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ पाकिस्तान ने एयरपोर्ट (Airport) के लिए क्वालीफाई किया।’ एक यूजर ने लिखा कि दिवाली (Diwali) के मौके पर पाकिस्तान की टीम खाली हाथ कैसे जा सकती है, इसलिए उसने खिलाड़ियों के हाथों में एक एक पैकेट थमाकर रिटर्न गिफ्ट के रूप में लिखा।
लगातार 3 मैच हारकर पटरी से उतर गई बाबर की सेना
भारत आने के बाद बाबर आजम एंड कंपनी ने जीत से शुरुआत की थी, लेकिन बाद में टीम पटरी से उतर गई। टीम ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को मात देकर फिर जीत की पटरी पर लौटी लेकिन उसके लगातार उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को पहले भारत ने हरया वहीं फिर उसे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा।