-
Advertisement
दुकानों में बेचा जा रहा CSD कैंटीन का सामान, रिटायर कर्मी ने पकड़ा मामला; पुलिस को दी शिकायत
ऊना जिला मुख्यालय की सीएसडी कैंटीन (CSD Canteen ) में सैनिक और पूर्व सैनिक (Former Soldier) परिवारों के लिए आने वाले कई प्रकार के समान को कई दुकानों में बेचे जाने का आरोप लगा है। आर्मी इंटेलिजेंस से रिटायर हुए मनोज कुमार नाम के व्यक्ति ने गुरुवार सुबह कैंटीन से सामान लाकर गाड़ी में भरते हुए एक व्यक्ति को दबोच लिया जिसके पास सामान के करीब चार बड़े बैग थे, हालांकि एक कार्ड पर इतना सामान मिलना संभव ही नहीं है।
मौके से फरार हुआ व्यक्ति
पकड़े जाने पर वह व्यक्ति गाड़ी में रखे एक बैग को लेकर बाकी सामान मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद मनोज कुमार ने तुरंत कैंटीन प्रबंधन (Canteen Management) को बुलाकर उसे समान की जांच करने की मांग उठाई। जबकि सिटी पुलिस चौकी में भी इस बाबत सूचना देते हुए शिकायत की। मनोज कुमार का कहना है कि सैनिक और पूर्व सैनिक परिवारों के लिए आने वाला यह सामान बाजार में बेचा जा रहा है जिसके चलते कई लोग इस सामान से मुनाफा कमा रहे है। उन्होंने कैंटीन प्रबंधन के भी इस पूरे मामले में शामिल रहने का आरोप लगाया।
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
दूसरी तरफ कैंटीन के प्रबंधक का कहना है कि वह खुद कैंटीन में सामान (Canteen Items) लेने आने वाले लोगों के कार्ड चेक करके ही उन्हें अंदर आने देते हैं जबकि कई कार्डधारक ऐसे हैं जिनकी अवस्था ठीक नहीं है और उनके ब्लड रिलेशन के लोगों को ही उनके साथ आने का प्रावधान किया गया है। लेकिन इसके बावजूद यदि किसी अनाधिकृत व्यक्ति ने कैंटीन से सामान लिया है तो इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और यदि कोई कैंटीन कर्मचारी (Canteen Employee) इसमें दोषी पाया जाता है तो उसे तुरंत कैंटीन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़े:सोलन में निजी फाइनेंस कंपनी गरीबों के पैसे लेकर फरार, लोग परेशान
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel