-
Advertisement
सुनीता देवी के घर की छत पर विराजीं लक्ष्मी, हो रही है छप्पर फाड़ कमाई
मंडी (नितेश सैनी)। छप्पर फाड़ कमाई कैसे होती है, वह कोई मंडी जिले के सुंदरनगर (Sunder Nagar Of Mandi) में भरज्वाणु की सुनीता देवी से सीखे। न रहने को जगह और न ही खेती की जमीन। ऊपर से बीमार पति की देखभाल की चुनौती। सुनीता देवी (Sunita Devi) ने हार नहीं मानी और घर पर छत पर ही पनीरी उगाने लगीं। फिर क्या था, साक्षात मां लक्ष्मी छत पर विराज गईं और अब सुनीता देव घर बैठे सालभर में साढ़े 3 लाख रुपए की कमाई कर रही हैं।
महज पांचवी पास सुनीता देवी देश भर में नाम कमा रही है। उन्हें नाचन जनकल्याण सेवा समिति, कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर और कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति उनके घर आकर सम्मानित कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने भी महिला किसान दिवस के अवसर पर सुनीता के साथ वर्चुअली बातचीत कर उनके सराहनीय कार्य की तारीफ की है।
प्राकृतिक खेती के लिए लीज पर ली जमीन
सुनीता देवी कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर के बच्चों को ट्रेनिंग (Training) भी दे रही हैं। सुनीता देवी ने बताया कि किस तरह उन्होंने छत पर लकड़ी के बॉक्स (Wooden Box) बनाकर उसमें विभिन्न सब्जियों की नर्सरी तैयार की और बाजार में बेचना शुरू किया। गोभी, बंद गोभी, ब्रोकली, घीया, करेला, खीरा, प्याज आदि के पनीरी उगाती हैं। पनीरी उगाने के कार्य में सफलता मिलने पर उन्होंने सरकार की सहायता से प्राकृतिक खेती (Natural Farming) के लिए जमीन लीज पर ली। अब वह दोनों तरीकों से साल में तीन से साढ़े तीन लाख रुपये कमा लेती हैं। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि सुनीता देवी जैसी मेहनती महिलाओं को कृषि, उद्यान सहित अन्य विभागों की स्वावलंबी योजनाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।