-
Advertisement
Inter Varsity Football | Championship | Football
महिलाओं की नॉर्थ जोन इंटर वर्सिटी फुटबाल चैंपियनशिप हरियाणा की गुरू जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार ने जीत ली है। मंडी शहर के पड्डल मैदान में बीते 7 दिनों से जारी इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के 8 राज्यों से आई 18 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रैंकिंग के आधार पर चार टीमों का चयन किया गया है, जिसमें गुरू जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार पहले, चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी दूसरे, जेएंडयू यूनिवर्सिटी अमृतसर तीसरे और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी चौथे स्थान पर रही। चारों टीमों को नेशनल लेवल की जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।