-
Advertisement
नूरपुर के खज्जियां में फोरलेन के कारण उजड़ा गौ सदन दोबारा बनेगा
रवींद्र चौधरी/ धर्मशाला। कांगड़ा जिला के नूरपुर के तहत खज्जियां में गौ सदन (Cow Shelter) का दोबारा निर्माण किया जाएगा। यहां पर फोरलेन (Four Lane) का काम पूरा होने के बाद इसको दोबारा बनाकर यहां पर गौवंश को आश्रय देंगे। यह बात पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार ने विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha ) में विधायक रणवीर सिंह निक्का द्वारा नियम 62 पर लाई चर्चा के जवाब में कही।
चन्द्र कुमार ने कहा कि बरसात के कारण इस गौ सदन को काफी ज्यादा नुकसान हुआ, जिस कारण से पशुओं को कहीं दूसरे स्थान पर भेजा गया। अगस्त में बारिश के कारण गांव बाडा, ग्राम पंचायत न्यांगल, सब तह0 कोटला, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा (Kangra) में आई आपदा (Rain Disaster) में भूमि जमीदोज होने के कारण बेघर हुए पशुपालकों के 16 गौवंश को वर्तमान में गौसदन में आश्रय उपलब्ध करवाया जा रहा है।
और गौ सदन खोलने की योजना नहीं
उन्होंने कहा कि वर्तमान में नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में अन्य गौ सदन खोलने का न तो प्रदेश सरकार का विचार है, न ही निजी क्षेत्र से ऐसा कोई आवेदन प्राप्त हुआ है। गौ सदन खज्जियां के पास अभी भी 48 कनाल भूमि शेष बची है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग (NH) के निर्माण के उपरान्त दोबारा से शेष बचे हुए शेड्स के लिए सम्पर्क मार्ग निर्माण के उपरान्त बेसहारा गौवंश को रखने तथा इस भूमि में चल रहे पशु चिकित्सालय के संचालन की व्यवस्था पुन: की जा सकती है।
यह भी पढ़े:हिमाचल के हर बूथ पर मनेगा कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस, आदेश जारी
विधायक रणवीर सिंह निक्का ने उठाया मामला
इससे पूर्व विधायक रणवीर सिंह निक्का में सदन में ये मामला उठाते हुए कहा कि नूरपुर (Nurpur) विधानसभा क्षेत्र में स्थापित एकमात्र गौ सदन खज्जियां में था जो कि फोरलेन से प्रभावित होने की वजह से बंद हो गया। अब क्या सरकार नूरपुर में कोई और गौ सदन खोलने पर विचार कर रही है? क्योंकि आये दिनों आवारा पशुओं की वजह से किसानों और आम लोगों को बहुत नुकसान हो रहा है।