-
Advertisement
अनोखी परंपराएं: कहीं आग में कूदकर तो कहीं ठंडे पानी में डुबकी लगाकर होता है नए साल का वेलकम
New Year 2024: दुनियाभर में नए साल के वेलकम (New Year Welcome) के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। नए वर्ष की पूर्व संध्या पर लोग जमकर जश्न मनाते हैं और पिछले साल की अच्छी बुरी बातों को भूलकर नए उत्साह से नए साल का स्वागत करते हैं। नए साल का स्वागत दुनिया के अलग-अलग देशों में अनोखे (Unique) तरीके से किया जाता है, लेकिन इनमें से कुछ तरीके बड़े ही दिलचस्प हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही दिलचस्प तरीके-
आग में कूदना (Jumping Into Fire)
क्या आपने कभी आग में कूदकर नए साल का वेलकम किया है। अगर नहीं तो आज आपको ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां नया साल आग में कूदकर मनाया जाता है। यहां के लोग नए साल की पूर्व संध्या पर घर के बाहर बॉन फायर का आयोजन करते हैं और 12 बार उसमें कूदते हैं। वह इस आग में कागज और पुरानी तस्वीरें डाल देते हैं। इक्वाडोर के लोगों का मानना है कि इससे बुरी यादों से पीछा छूटता है।
ठंडे पानी में डुबकी (Cold Water Dip)
नीदरलैंड में नए साल का वेलकम ठंडे पानी में डुबकी लगाकर किया जाता है। माना जाता है कि इससे आने वाला साल अच्छा गुजरता है। लोग बड़ी संख्या में समुद्र और झीलों के किनारे पहुंचते हैं और इस परंपरा को बड़े ही उत्साह से निभाते हैं।
यह भी पढ़े:2024 के वेलकम के साथ अपनाएं ये वास्तु टिप्स, हमेशा रहेंगे हेल्दी
सूटकेस लेकर वेलकम (Welcome With Suitcase)
कोलंबिया के लोगों का मानना है कि नए साल का वेलकम सूटकेस लेकर करना चाहिए। ऐसा कर आने वाले साल में घूमने के कई मौके मिलते हैं। यहां के लोग घूमने के बहुत शौकीन हैं।
फर्नीचर फेंकना और गोल वस्तुएं
इटली की फर्नीचर फेंकने (Throwing Furniture) वाली परंपरा भी बेहद दिलचस्प है। यहां के लोग नए साल के दिन फर्नीचर खिड़की से बाहर फेंक देते हैं। लोगों का मानना है कि ऐसा करने से बुरी यादों से पीछा छूटता है। वही फिलीपींस में नए साल की पूर्व संध्या पर लोग अपने साथ गोल आकार की वस्तुएं रखना नहीं भूलते हैं यहां तक कि अधिकतर लोग पोल्का डॉट वाले कपड़े पहनना पसंद करते हैं।