-
Advertisement
शिलाई: गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार; 2 महिलाओं की मौत, 3 घायल
एचके पंडित/शिलाई। सिरमौर जिले के शिलाई (Shilai in Sirmour) में शनिवार को हुए सड़क हादसे (Road Accident) में 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत में शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पांवटा साहिब (Paota Sahib) रेफर कर दिया। मृतकों की पहचान जग्गो देवी (45) पत्नी जगत सिंह, गांव भटनोल और छुम्मा देवी (65) पत्नी मेहर सिंह, गांव भटनोल (शिलाई) के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार हादसा शाम छह बजे के आसपास तब हुआ, जब शिलाई-पंदयाठ सड़क पर ऑल्टो कार एचपी 85-0911 बजे शिलाई के समीप लगते आछोटी में 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में चार महिलाओं सहित पांच लोग सवार थे।
दो महिलाओं की मौके पर मौत
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो चुकी थी। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में कपिल (25) पुत्र जगत सिंह गांव भटनोल, इंदिरा देवी (39) पत्नी राजेंद्र सिंह निवासी टिंबी और शांति देवी (55) निवासी घासन शामिल हैं। हादसे की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने की है।