-
Advertisement
सीएम के दखल से ओमान में सुरक्षित भारतीय दूतावास पहुंची पवना, खतरे में थी जान
दीपक भारद्वाज/ धर्मशाला। घरेलू सहायिका (Domestic Help) का काम करने के लिए कांगड़ा से दुबई गई 24 साल की पवना करीब 25 दिन तक लापता रहने के बाद अब सुरक्षित है। शाहपुर की रहने वाली पवना ओमान में भारतीय दूतावास (Indian Embassy In Oman) में है। उसे भारत वापस लाने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही वह अपने घर लौट आएगी। पवना को सुरक्षित भारतीय दूतावास पहुंचाने में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) का बड़ा हाथ है, जिन्होंने शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया (MLA Kewal Singh Pathnia) की चिंता पर विदेश मंत्रालय से संपर्क साधकर पवना की सुरक्षित वापसी की मांग उठाई थी।
पवना बीते 16 दिसंबर से लापता थी। उसी दिन उसने अपने भाई को तब कॉल किया था, जब वह दिल्ली से दुबई (Dubai) के लिए विमान में चढ़ने वाली थी। उसके बाद पवना (Pavana) की कोई खबर नहीं थी। 27 दिसंबर को उसने परिवार को फोन कर कहा था कि वह ओमान में है और उसकी जान खतरे में है। इसके बाद पवना के परिजनों ने मदद के लिए पठानिया से गुहार लगाई थी। शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मदद मांगी।
चंडीगढ़ में एजेंट ने दिया धोखा
पठानिया ने सीएम के सामने इस मामले को रखते हुए बताया था कि पवना चंडीगढ़ के एक एजेंट (Agent From Chandigarh) के माध्यम से 16 दिसंबर को घरेलू काम के लिए दुबई गई थी। अब शाहपुर की बेटी मुसीबत में है।
ओमान से किया था कॉल
27 दिसंबर को पवना के परिवार को ओमान से अज्ञात नंबर से पवना का मैसेज आया कि उसे और सात-आठ और लड़कियों को ओमान ले जाया गया है और उनकी जान खतरे में है। पवना ने कहा कि उसका पासपोर्ट और मोबाइल फोन (Passport And Mobile Phone) भी कुछ लोगों ने ले लिया है। भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी बहन को एजेंट ने धोखा दिया है और उसकी जान को खतरा है। सीएम सुक्खू ने इस मुद्दे को विदेश मंत्रालय के समक्ष रखा था।
यह भी पढ़े:हिमाचल की बेटी रितु सहित शमी को अर्जुन अवॉर्ड, सात्विक-चिराग को खेल रत्न
पठानिया ने सीएम का आभार जताया
विधायक केवल सिंह पठानिया ने पवना के सुरक्षित भारतीय दूतावास लौटने में मदद के लिए सीएम सुक्खू का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सीएम ने खुद विदेश मंत्रालय (Ministry Of External Affairs) से पवना को सुरक्षित घर लाने की मांग की थी। पवना के भारत लौटने पर परिजनों और सभी रिश्तेदारों ने खुशी जताई है और सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं विधायक केवल सिंह पठानिया को तहेदिल से धन्यवाद दिया है।