-
Advertisement
रामलला के चरणों में साष्टांग हुए पीएम मोदी, चरणामृत ग्रहण कर खोला 11 दिन का व्रत
नेशनल डेस्क। अयोध्या में भगवान रामलला बाल स्वरूप में विराजमान हो गए हैं। सोमवार को 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Pran Pratishtha) पूरी हुई। अनुष्ठान के दौरान पीएम मोदी सहित सीएम योगी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत यजमान रहे। प्रतिष्ठा के उपरांत पीएम मोदी ने प्रभु की आरती की और उन्हें दंडवत प्रणाम किया। पीएम मोदी (PM Modi) ने साष्टांग प्रणाम के बाद परिक्रमा भी की। उसके बाद पीएम मोदी ने 11 दिन के अनुष्ठान व्रत को चरणामृत ग्रहण पूरा किया।
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज के हाथों से चरणामृत ग्रहण कर पीएम मोदी ने 11 दिनों का उपवास पूरा किया। #राम_का_भव्य_धाम pic.twitter.com/Bf4E0WyQ6B
— BJP (@BJP4India) January 22, 2024
11 दिन का अनुष्ठान व्रत आज हुआ पूरा
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज के हाथों से चरणामृत ग्रहण कर पीएम मोदी ने 11 दिनों का उपवास पूरा किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रही हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने जानकारी दी थी कि वह रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का अनुष्ठान व्रत करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने अन्न ग्रहण नहीं किया। व्रत (Vrat) के दौरान पीएम मोदी नारियल पानी और फलों का सेवन कर रहे थे और जमीन पर सो रहे थे। पीएम का ये व्रत आज प्रतिष्ठा के साथ पूरा हुआ।