-
Advertisement
पधर के जवान शौकत अली को दी अंतिम विदाई, मणिपुर में ब्रेन हैमरेज से हुई मौत
वीरेंद्र भारद्वाज/मंडी। पधर उपमंडल (Mandi Paddhar Block) के तहत आने वाले गवाली गांव के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान (CRPF Head Constable) शौकत अली की मंगलवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। शौकत अली मणिपुर में तैनात थे। उन्हें ब्रेन हैमरेज (Brain Hemorrhage ) के बाद 4 जनवरी को अस्पताल में दाखिल किया गया था। 21 जनवरी को उनकी मृत्यु हो गई थी। शौकत अली (Shaukat Ali) 2002 से सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल थे। बताया जा रहा है कि बीती 4 जनवरी को डयूटी के दौरान शौकत अली को ब्रेन हेमरेज हुआ। उसके बाद से अस्पताल में उनका उपचार जारी था, 21 जनवरी को उनकी मृत्यु हो गई। सेना के जवान मंगलवार को शौकत के पार्थिव शरीर को लेकर उनके पैतृक गांव पहुंचे।
एसडीएम ने दी श्रद्धांजलि
शौकत अली अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। प्रशासन की तरफ से जवान को श्रद्धांजलि (Final Tribute) देने के लिए एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की ओर से उनके पोते डॉक्टर कुलकीर्ति सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव जोगिंदर सिंह गुलेरिया, पंचायत प्रधान सुनील डोगरा, उप प्रधान जीवन सिंह, द्रंग कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य लेखराम ठाकुर, एक्स सर्विस मैन लीग पधर इकाई के अध्यक्ष कैप्टन हेम सिंह, सचिव जितेंद्र कुमार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।