-
Advertisement
कब है सकट चौथ का व्रत? सही तिथि सहित जानें पूरी डिटेल
नेशनल डेस्क। हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सकट चौथ का व्रत (Sakat Chauth Vrat) रखा जाता है। सकट चौथ का व्रत भगवन श्री गणेश (Shri Ganesh) को समर्पित है। इस व्रत को सकट चौथ के अलावा संकष्टी चतुर्थी, तिलकुट, माघ चतुर्थी आदि नामों से भी जाना जाता है। इस दिन व्रत रखा जाता है और गणेश जी की पूजा की जाती है। रात के समय चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है। इस व्रत को खास तौर पर महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए करती है। साल 2024 में माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का शुभारंभ 29 जनवरी, दिन सोमवार को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 30 जनवरी, दिन मंगलवार सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगा।
सकट चौथ का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat)
अमृत योग-सुबह 7 बजकर 11 मिनट से 8 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।
उत्तम योग-सुबह 9 बजकर 43 मिनट से 11 बजकर 14 मिनट तक रहेगा।
शाम का मुहूर्त-4 बजकर 37 मिनट से 7 बजकर 37 मिनट तक है।
यह भी पढ़े:पत्थर की मूर्ति कैसे बन जाती है भगवान, जानिए क्या है प्राण प्रतिष्ठा ?
सकट चौथ का महत्व
इस दिन सभी माताएं श्री गणेश की पूजा कर अपनी संतान की सुरक्षा और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। सकट चौथ की पूजा से तेजस्वी संतान की भी प्राप्ति होती है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से विघ्नहर्ता भक्तों के कष्टों को हर लेते हैं।