-
Advertisement
Swarghat | Jassa Patti | Wrestlers |
स्वारघाट। बिलासपुर जिला की पंजाब सीमा से सटी ग्राम पंचायत री के गांव गरामौडा में एक दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस दंगल में इस बार भी विभिन्न राज्यों के नामी पहलवानों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला जस्सा पट्टी और विनय जम्मू के बीच खेला गया। दोनों के बीच हुए रोचक मुकाबले में जस्सा पट्टी ने विनय जम्मू को पटखनी देकर माली का ताज अपने नाम किया। विजेता जस्सा पट्टी को दंगल कमेटी द्वारा 38 हजार तो उपविजेता जम्मू के विनय को 33 हजार की राशि देकर सम्मानित किया गया।