-
Advertisement
Vikramaditya Singh: बंद सड़कों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी, मशीनरी तैनात
संजू/शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। प्रदेश भर में बीते दो दिन से हुई बर्फबारी के बाद कई क्षेत्रों में सड़क मार्ग अवरुद्ध (Close) हो गए हैं। प्रदेश में 720 सड़कों (Roads) पर यातायात ठप्प हो गया है। चंबा जिला में 163 शिमला 250 जबकि लाहुल स्पिति में 139, कुल्लू 67 और अन्य जिलों में भी सड़कें अवरुद्ध हुई है। इसको लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कहा कि बंद सड़कों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी किया गया है और ढाई सौ के करीब मशीनरी सड़कों को खोलने के लिए लगाई गई है। आज दोपहर तक 300 सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।
सड़कों को खोलने के लिए लाई गई नई मशीनरी
उन्होंने कहा कि लंबे समय के इंतजार के बाद प्रदेश में बर्फबारी हुई है और दो दिन से कई क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी हुई है। ये बर्फबारी बागवान-किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। प्रदेश में बर्फबारी को लेकर एक महीने पहले ही बैठक हुई थी और जहां भी बर्फबारी की संभावना रहती है उन्हें खोलने के लिए मशीनरी तैनात कर दी गई थी। नई मिशनरी (New Machinery) भी लाई गई है। प्रदेश भर में ढाई सौ मशीनरी लगाई गई है। आगामी 2 दिन बाद भी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। उसको लेकर भी हम पूरी तरह से तैयार है कैल्शियम केमिकल का भी प्रयोग भी किया जा रहा है। बर्फबारी से जो नुकसान हुआ है उसके लिए 72 करोड़ रुपए अलग-अलग क्षेत्रों के लिए जारी कर दिए है।
यह भी पढ़े:हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के बाद खिली धूप, चांदी जैसे चमके पहाड़; कई सड़कें बंद
ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, दो दिन से अंधेरे में सैंकड़ों गांव
राजधानी शिमला (Shimla) में बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद सड़कों पर काफी ज्यादा फिसलन बढ़ गई है जिससे चलना मुश्किल हो गया है। आज सुबह लकड़बाजार से संजौली छोटा शिमला भी यातायात के लिए बंद रहा हालांकि 12:00 बजे के बाद कुछ क्षेत्रो में बस की आवाज आनी शुरू हो गई है हालांकि शहर में सड़कों पर नगर निगम द्वारा फिसलन कम करने के लिए रेत डालने का काम किया जा रहा है। वहीं, बर्फबारी से बिजली के ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रदेशभर में 2200 से अधिक ट्रांसफार्मर को नुकसान हुआ है, जिसके चलते सैंकड़ों गांव दो दिन से अंधेरे में है।