-
Advertisement
E-Taxi | Driving Tests | Interview |
सोलन। हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन वाली सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने राजीव गांधी स्टार्टअप योजना को शुरू किया है, इसके तहत युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके लिए ई टैक्सी के लिए परमिट सरकार की ओर से जारी किए जाने है। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इलेक्ट्रिक टैक्सी चलाने के लिए योजना के तहत मंगलवार को सोलन में आवेदकों के ड्राइविंग टेस्ट लिए गए। जिला में 101 आवेदकों ने ई टैक्सी को लेकर आवेदन किया था जिन्हें आज और कल ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, इसके बाद विभाग एक रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजेगा जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।