-
Advertisement
बिलिंग के जंगलों में मिले लापता युवक-युवती के शव
/
HP-1
/
Feb 06 202412 months ago
पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बिलिंग के जंगलों में सोमवार से लापता चल रहे युवक-युवती के शव मंगलवार को टेक ऑफ प्वाइंट से तीन किलोमीटर नीचे पैदल रास्ते की एक तरफ बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेने के बाद उपमंडलीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। युवक और युवती दोनों निजी कार से रविवार दोपहर बाद बिलिंग के लिए निकले थे और सात नंबर मोड पर गाड़ी को खड़ा करने के बाद बिलिंग स्थित टेक ऑफ प्वाइंट की ओर पैदल चले गए।
Tags