-
Advertisement
करूणामूलक आधार पर पात्र को नौकरी देगी सुख सरकार
Himachal Budget Session:शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (Budget session of Himachal vidhansabha) का आज पांचवा दिन है। सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू हुई। सदन की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई। इस दौरान एस सवाल का जवाब देते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान (Industry Minister Harshvardhan Chauhan)ने कहा कि करूणामूलक को रोजगार देने को लेकर सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी पात्र लोगों को रोजगार मुहैया करवाएगी और इस पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करूणामूलक के आधार पर नौकरी देने के लिए आड़े आ रहे नियमों की पेचिदगियों को दूर करने के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया है और जल्द ही उसकी रिपोर्ट आने वाली है। उन्होंने कहा कि करूणामूलक आधार पर (Job on compassionate grounds)कई विभागों से सूचना लेनी है और इसमें समय लग रहा है।
उन्होंने कहा कि जैसे ही सारी सूचना एकत्र होगी, सूचना उपलब्ध करवा दी जाएगी। सरकार का प्रयास रहेगा कि इसी सत्र के दौरान सूचना उपलब्ध करवा दी जाए। इससे पहले, बीजेपी सदस्य डॉ. जनकराज (BJP MLA Dr. Janakraj) ने जानना चाहा कि करूणामूलक आधार पर रोजगार प्रदान करने को लेकर सूचना कब तक उपलब्ध होगी। वहीं, कांग्रेस सदस्य राजेंद्र राणा ने पूछा कि कितने समय में यह सूचना उपलब्ध होगी। इस बीच, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर(Leader of Opposition Jairam Thakur) ने कहा कि सरकार की असंवेदनहीनता झलकती है जो इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि सरकार इसी सत्र में इसका जवाब देगी और कब तक नौकरी कर दी जाएगी। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार की कोशिश रहेगी कि इसी सत्र में सारी जानकारी आ जाए। उन्होंने कहा कि इस जवाब में बहुत से विभाग और बोर्ड जुड़े हुए हैं और उनके जानकारी हासिल करनी है। उन्होंने कहा कि कई विभागों में 10-12 साल से मामले लंबित हैं।
-लेखराजधरटा