-
Advertisement
Sara Ali Khan in Yoddha:योद्धा के ट्रेलर में दिखीं सारा अली खान, सीन देखकर फैंस में मची हलचल
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)की योद्धा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने फैंस में खलबली मचाई थी। ये पहली हिंदी फिल्म है, जिसका ट्रेलर बीच आसमान में फ्लाइट में रिलीज किया गया। ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हैरान कर दिया। वह आतंकवादियों से लड़ते और खूब मार-धाड़ करते दिखे। फिल्म में एक बार फिर से सिद्धार्थ मल्होत्रा का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है शेरशाह फिल्म के बाद से सिद्धार्थ मल्होत्रा को फौजी के रोल में लोग पसंद कर रहे हैं।
फिल्म को सिद्धार्थ के करियर का टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा
भले ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी थी लेकिन इस फिल्म को सिद्धार्थ के करियर का टर्निंग प्वाइंट( Turning Point) माना जा रहा है अब एक्टर योद्धा (Yoddha) फिल्म में भी ऐसे ही रोल में नजर आएंगे फिल्म में उनके अपोजिट दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी है लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर में लोग एक और एक्ट्रेस को नोटिस कर रहे हैं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि (Sara Ali Khan) सारा अली खान हैं। रोनित रॉय और राशि खन्ना भी हैं और ट्रेलर में वो भी काफी दमदार लगे हैं।
A soldier, a hijack, and countless mysteries within. Catch the #Yodha in action as he takes flight on a mission like no other! ✈️🔥#YodhaTrailer out now – https://t.co/FZtaG35gHE#Yodha in cinemas March 15.#KaranJohar @apoorvamehta18 #ShashankKhaitan #RaashiiKhanna…
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) February 29, 2024
सारा योद्धा में केबिन क्रू का हिस्सा बनी हैं
फिल्म की अनाउंसमेंट से लेकर अभी तक मेकर्स ने यह रिवील नहीं किया कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) योद्धा का हिस्सा हैं। सारा ने भी कभी इसे लेकर कोई हिंट नहीं दिया। पर फैंस की बाज़ जैसी तेज नजरों ने योद्धा के ट्रेलर में सारा अली खान को स्पॉट कर लिया। यकीन नहीं तो यहां जो फोटो शेयर कर रहे हैं, वह देख लीजिए। यह योद्धा के ट्रेलर से ही है। गेटअप और जगह देखकर लग रहा है कि सारा योद्धा में केबिन क्रू का हिस्सा बनी हैं। वह ट्रेलर में लाल साड़ी में नजर आईं। अब सारा अली खान का असल में रोल क्या है, और मेकर्स ने उनके किरदार को छुपाने की कोशिश क्यों की है यह तो फिल्म के रिलीज होने पर ही पता चलेगा। पर जिस तरह की स्ट्रैटेजी है, उसे देखकर लग रहा है कि योद्धा की कहानी में सारा का किरदार अहम ट्विस्ट लेकर आएगा। योद्धा में दिशा पाटनी (Disha Patani) भी हैं। यह फिल्म 15 मार्च को थिएटर में रिलीज होगी।
-नेशनल डेस्क