-
Advertisement
Lok Sabha Election 2024 : हिमाचल में सात मई को जारी होगी चुनाव की अधिसूचना, 267 नए मतदान केंद्र
शिमला। हिमाचल में सात मई को चुनाव की अधिसूचना (Notification) जारी होगी। प्रदेश में 14 मई नामांकन भरने की आखिरी तिथि होगी। 17 मई नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि होगी। 1 जून को हिमाचल प्रदेश में मतदान दिवस होगा 4 जून को देशभर में एक साथ चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों (four Lok Sabha seats) पर चुनाव के लिए 7 हज़ार 990 मतदान केन्द्र चिन्हित कर लिए गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग (Chief Electoral Officer Manish Garg)ने बताया कि पिछले चुनाव के मुकाबले 267 मतदान केंद्र बढ़े हैं। वहीं प्रदेश में 1 अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा भी मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। इसके लिए चुनाव प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया जारी है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में पहली बार मतदान करने वाले लोगों की संख्या 01 लाख 38 हज़ार 918 है जो कुल मतदाताओं का 2.5 फीसदी है। वहीं 10 लाख़ 40 हज़ार 756 युवा मतदाता भी इस चुनाव में हिस्सा लेंगे जो कुल मतदाता जनसंख्या का लगभग 19 फ़ीसदी है।
50 हज़ार के लगभग चुनाव कर्मी तैनात
प्रदेश में 231 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है। वहीं 1500 से अधिक मतदाता जनसंख्या वाले मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त अधिकारी की नियुक्ति(Appointment of additional officer) भी की जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि प्रदेश में 50 हज़ार के लगभग चुनाव कर्मी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा की प्रदेश में अभी तक 425 मतदान केंद्र संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। हालांकि यह प्रक्रिया आखिरी वक्त तक चलेगी ऐसे में इन मतदान केदो पर अतिरिक्त सुरक्षा बल(Additional security forces) भी तैनात किए जाएंगे। वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक वर्तमान चुनाव के दौरान प्रति संसदीय क्षेत्र 95 लाख प्रति संसदीय क्षेत्र खर्च की सीमा है। पिछले चुनाव में यह सीमा 70 लाख प्रति संसदीय क्षेत्र थी।
यह भी पढ़े:Loksabha Election 2024 live: 7 चरण में होंगे चुनाव, 4 जून को रिजल्ट
टशीगंग मतदान केंद्र विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र
मनीष गर्ग ने बताया की हिमाचल प्रदेश में ज्वाली, सुलह और जोगिंदरनगर में मतदाताओं की संख्या 1 लाख को पार कर चुकी है। मतदाता संख्या के हिसाब से प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा सीट सुलह है जिसमें 1 लाख से ज्यादा मतदाता है, वहीं प्रदेश में सबसे कम मतदाता संख्या वाली विधानसभा सीट लाहुल और स्पीति(Lahaul and Spiti) है जहां 25 हज़ार के करीब मतदाता है। हिमाचल प्रदेश में मतदान कई मायनों में बेहद खास होने वाला है। गर्ग ने बताया कि प्रदेश में विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर भी मतदान होगा। 15 हज़ार 256 फीट की ऊंचाई पर टशीगंग मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा जो विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है। इसके अलावा चंबा के एहल्मी और भटियात के चक्की मतदान केंद्र का सफर 13 किलो मीटर की पैदल यात्रा के बाद तय करना होगा।वहीं फतेहपुर के सतकुटेड़ा में नाव से पहुंचना पड़ता है।