-
Advertisement
IPL 2024: CSK vs RCB के मैच का टिकट कैसे करें बुक, कितना होगा खर्च; यहां जानें फुल डिटेल
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले मैच के लिए टिकट बुकिंग (Ticket Booking) आज सुबह से शुरू हो गई है। सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा। यह आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच (Opening Match) होगा। मैच का सबसे सस्ता टिकट 1700 रु. का है। ऑनलाइन टिकट (Online Ticket) खरीदने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। आइए जानते हैं कि ऑनलाइन मैच की टिकट कैसे बुक करनी है………
सबसे सस्ता और महंगा टिकट
CSK और RCB के मैच चेन्नई के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेला जाना है। मैच की टिकट के लिए आप पेटीएम इनसाइडर या फिर बुक माय शो पर विजिट कर सकते हैं। आपको टिकट चार कीमतों पर मिलेंगे। सबसे सस्ता 1700 रु. और सबसे महंगा 7000 रु. रहेगा। CSK और RCB के मैच की टिकटों की कीमतों को चार स्लॉट में बांटा गया है। इनमें 1700 रुपये, 4000 रुपये, 4500 रुपये और 7000 रुपये रखी गई हैं।
Stand Price Selling Mode
C, D, E (Lower) 1700 ऑनलाइन
I, J, K (Upper) 4000 ऑनलाइन
I, J, K (Lower) 4500 ऑनलाइन
C, D, E (Upper) 4000 ऑनलाइन
KMK Terrace 7500 ऑनलाइन
यह भी पढ़े:IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस को झटका, चोटिल हुआ 4.60 करोड़ का खिलाड़ी
टिकट खरीदने को लेकर नियम
टिकट खरीदने को लेकर कई नियम भी हैं, एक साथ आप दो ही टिकट खरीद सकते हैं। वहीं, पेमेंट मोड आपके हिसाब से होगा। एक बार टिकट सिलेक्ट करने के बाद 7 मिनट का वक्त मिलेगा, अगर इन 7 मिनट में पेमेंट नहीं हुआ तो वह कार्ट से हट जाएगी।