-
Advertisement
Google Pay-Phonepe को टक्कर देने की तैयारी में Paytm, फास्टैग को लेकर हुआ बड़ा फैसला
Paytm FASTag Recharge: आरबीआई ( Reserve Bank of India) की पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर कार्रवाई के बाद से सभी Paytm यूजर्स (Paytm Users) काफी परेशान हैं। कई लोग Paytm से फास्टैग का रिचार्ज कराते हैं। पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगी पाबंदी के बीच Paytm यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब यूजर आसानी से फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा Paytm आपको नया फास्टैग खरीदने का भी ऑप्शन दे रहा है। कुल मिलाकर Paytm ने Google Pay और Phonepe को टक्कर देने की तैयारी कर ली है।
Paytm से नया फास्टैग खरीदने में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आपकी मदद करेगा। अब पेटीएम ने सीधे ऐप से फास्टैग रिचार्ज की सुविधा शुरू कर दी है। इसकी मदद से फास्टैग किसी भी समय और कहीं पर भी रिचार्ज किया जा सकता है। अब आपको टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी-लंबी लाइन से छुटकारा मिलेगा।
फास्टैग कैसे करें रिचार्ज ?
PayTm App की मदद से FASTag रिचार्ज करने के लिए आपको Bill Payments सेक्शन को खोलकर FASTag Recharge ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद आप लिस्ट में से अपने फास्टैग जारी करने वाले बैंक को चुनें। अब फास्टैग लिंक्ड गाड़ी नंबर दर्ज करें और ‘आगे बढ़े’ पर क्लिक करें। अपनी डिटेल्स को कंफर्म करें और रिचार्ज अमाउंट दर्ज करें। रिचार्ज पूरा करने के लिए ‘पेमेंट करने के लिए आगे बढ़े’ बटन पर क्लिक करें। रिचार्ज प्रोसेस कंपलीट होने के बाद रिचार्ज अमाउंट आपके फास्टैग में अपडेट कर दिया जाता है।
क्या है फास्टैग?
नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बनाया गया FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल सिस्टम है। फास्टैग एक स्टीकर की तरह होता है। फास्टैग को गाड़ी की आगे की विंडो स्क्रीन पर लगाया जाता है। इसका फायदा यह है कि जब आप टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो आपको टोल पॉइंट पर रुक कर टैक्स नहीं देना पड़ता है। गाड़ी पर लगा हुआ फास्टैग को स्कैनर स्कैन कर लेता और आसानी से भुगतान हो जाता है।
-नेशनल डेस्क