-
Advertisement
Lok Sabha Election 2024 : मंडी के शोर में बीजेपी लगा रही जोर, कांग्रेस भी आ रही है, अभी सियासत हो रही है
Mandi Parliamentary:मंडी। छोटा सा पहाड़ी राज्य लोकसभा चुनाव की चार सीटों को समेटे हुए है। ये शायद पहली बार हो रहा है कि चार सीटों वाले इस पहाड़ी राज्य के लोकसभा चुनाव के चर्चे पूरे देश में हैं। वो भी उस वक्त जब अभी कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट घोषित ही नहीं किए हैं। इसका कारण कुछ और नहीं बल्कि बीजेपी की मंडी संसदीय सीट (Mandi Parliamentary Seat) से कैंडिडेट कंगना रनौत हैं। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हैं,व ह अपने गृह राज्य हिमाचल से चुनाव लड रही हैं। कांग्रेस ने भी उनके सामने राजघराने से ताल्लुक रखने वाले विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को उतारने का मन बनाया है। ऐसे में कैंडिडेट घोषित होने से पहले ही इस सीट के चर्चे खूब हैं। ये वो सीट है जो कभी पंडित सुखराम (Pandit Sukhram) के नाम से जानी जाती थी तो कभी वीरभद्र सिंह के नाम से। अब इस सीट को कंगना ने नाम से पुकारा जा रहा है।
2019 में बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा जीते थे
बात अगर मंडी सीट की करे तो पिछले लोकसभा चुनाव में, यानी लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर कुल 1281462 मतदाता थे, उस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा (Ramswaroop Sharma) को जीत हासिल हुई थी, और उन्हें 647189 वोट हासिल हुए थे,कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा (Ashray Sharma) दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 241730 वोट मिले थे, जो संसदीय सीट के कुल मतदाताओं में से 18.86 प्रतिशत का समर्थन था, और उन्हें कुल डाले गए वोटों में से 25.63 प्रतिशत वोट मिले थे। इस सीट पर आम चुनाव 2019 में जीत का अंतर 405459 रहा था। इससे पहले, मंडी लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव के दौरान 1150408 मतदाता दर्ज थे। उस चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने कुल 362824 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, उन्हें लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से 31.54 प्रतिशत ने समर्थन दिया था, और उन्हें उस चुनाव में डाले गए वोटों में से 49.94 प्रतिशत वोट मिले थे, उधर, दूसरे स्थान पर रहे थे कांग्रेस के उम्मीदवार (Pratibha Singh) प्रतिभा सिंह, जिन्हें 322968 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, जो लोकसभा सीट के कुल वोटरों का 28.07 प्रतिशत था और कुल वोटों का 44.46 प्रतिशत रहा था। लोकसभा चुनाव 2014 में इस संसदीय सीट पर जीत का अंतर 39856 रहा था।
2009 में 1112524 मतदाता थे
मंडी संसदीय सीट पर वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान 1112524 मतदाता मौजूद थे, जिनमें से (Congress Candidate) कांग्रेस उम्मीदवार वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) ने 340973 वोट पाकर जीत हासिल की थी, वीरभद्र सिंह को लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से 30.65 प्रतिशत वोटरों का समर्थन हासिल हुआ था, जबकि चुनाव में डाले गए वोटों में से 47.82 प्रतिशत वोट उन्हें मिले थे। दूसरी तरफ, उस चुनाव में दूसरे स्थान पर बीजेपी (BJP Candidate) के उम्मीदवार महेश्वर सिंह रहे थे, जिन्हें 326976 मतदाताओं का साथ मिल सका था। यह लोकसभा सीट के कुल वोटरों का 29.39 प्रतिशत था और कुल वोटों का 45.86 प्रतिशत था। लोकसभा चुनाव 2009 में इस संसदीय सीट पर जीत का अंतर 13997 रहा था।