-
Advertisement
Google Maps पर आपको भी अपना होम एड्रेस जोड़ना है, एक क्लिक पर जाने प्रोसेस
नेशनल डेस्क। गूगल (Google) के बढ़ते इस्तेमाल ने आज कई कामों को आसान कर दिया है। मनी ट्रांसफर करने से लेकर कहीं घूमने जाने तक के सारे कामों में गूगल का अहम योगदान रहता है। जिस जगह का आपको पता ना हो तो आप गूगल मैप (Google Map) की हेल्प लेते हैं। इसकी हेल्प से आप कहीं भी आसानी से घूम सकते हैं और आपको किसी से कोई जानकारी लेने की जरूरत भी नहीं पड़ती। अच्छी बात तो यह है कि आप गूगल मैप पर अपने घर के ऐड्रेस (Address) को भी देख सकते हैं। जी हां, गूगल आपको अपना होम एड्रेस ऐड करने की सुविधा भी देता है। अगर आप भी गूगल मैप पर अपना होम एड्रेस ऐड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें………
गूगल मैप पर कैसे जोड़े होम एड्रेस?
- सबसे पहले फोन में Google Maps ऐप ओपन करें
- इसके बाद ऊपर साइड में गूगल अकाउंट प्रोफाइल पर टैप करें
- Manage your Google Account का ऑप्शन सेलेक्ट करें
- Personal info सेक्शन को सेलेक्ट करना है
- यहां Address सेक्शन में आपको Home का ऑप्शन दिखेगा, उसपर टैप करें
- यहां से आप अपने घर का एड्रेस फिल कर अपडेट कर सकते हैं
- बस आपका होम एड्रेस Google Maps पर अपडेट हो जाएगा