-
Advertisement
मां को ये वाला Gift देकर करें फाइनेंशियल सिक्योरिटी का बंदोबस्त, नहीं रहेगी रुपयों की टेंशन
Mothers Day 2024: नेशनल डेस्क। हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mothers Day) मनाया जाता है। ऐसे में इस बार 12 मई, 2024 को मां का दिन सेलिब्रेट किया जाएगा। यह दिन मां को समर्पित होता है। इस दिन को खास बनाने के लिए बच्चे कुछ दिन पहले ही तैयारियां शुरू कर देते हैं और अपनी मां को गिफ्टस (Gifts to Mother) देने का प्लान करते हैं। अगर आप भी इस खास मौके पर अपनी मां को कुछ अलग हटके गिफ्ट देना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है।
आप अपनी माता को कुछ वित्तीय गिफ्ट (Financial Gifts) देकर उन्हें आर्थिक रूप से आजाद कर सकते हैं। इससे उन्हें बुढ़ापे में कोई दिक्कत-परेशानी नहीं होगी। आज हम आपको ऐसे वित्तीय गिफ्ट्स के बारे में जानकारी देंगे, जिसमें इन्वेस्ट कर आप अपनी मां को सुरक्षित भविष्य (Secure Future) का तोहफा दे सकते हैं। मदर्स डे के खास मौके पर आप मां को हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) का तोहफा दे सकते हैं। बढ़ती उम्र के साथ बीमारियां भी बढ़ती हैं। ऐसे में आप उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस का तोहफा देकर बीमारियों में होने वाले खर्चे से आजादी दे सकते हैं।
वहीं, आप अपनी माता के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप एसआईपी के जरिए निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस मौके पर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। मां को फिजिकल गोल्ड के बजाय सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड देकर एक नए तरह के इन्वेस्ट के बारे में जानकारी दें।
अगर आपकी माता की उम्र 60 साल से ज्यादा हो चुकी है तो आप उनके लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खाता खुलवाएं। इस स्कीम के तहत जमा राशि पर 8.20 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा अपनी माता के लिए आप इमरजेंसी फंड की स्थापना भी कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बैंक एफडी में इन्वेस्ट कर सकते हैं।