-
Advertisement
World Cup के लिए टीम इंडिया की न्यू जर्सी में होंगे दो बड़े बदलाव
World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बाद टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत होने वाली है। भारतीय टीम स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तानी मिली है। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने अपनी न्यू जर्सी (New Jersey of Team India) लॉन्च कर दी है। बीते कल BCCI ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कप्तान रोहित शर्मा नई जर्सी के साथ फोटोशूट करा रहे हैं। उनके साथ BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) भी हैं। वैसे आपको बता दें कि टीम इंडिया अपनी न्यू जर्सी का इस्तेमाल टी20 वर्ल्ड कप में नहीं कर पाएगी। न्यू जर्सी में टीम को दो बड़े बदलाव करने होंगे। चलिए आपको बताते हैं कि ये कौन से बदलाव होंगे और क्यों होंगे………
It is time to welcome our team in new colors.
Presenting the new T20I #TeamIndia Jersey with our Honorary Secretary @JayShah, Captain @ImRo45 and official Kit Partner @adidas. pic.twitter.com/LKw4sFtZeR
— BCCI (@BCCI) May 13, 2024
टीम इंडिया की जर्सी का स्पॉन्सर ड्रीम इलेवन है और ये जर्सी के बीचों बीच लिखा हुआ है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए इसे जर्सी से हटाना पड़ेगा। वहीं, इसके अलावा न्यू जर्सी पर एडिडास कंपनी (Aस्पॉन्सर ड्रीम इलेवनdidas Company) का लोगो भी है उसे भी रिमूव किया जाएगा। दरअसल, ICC टूर्नामेंट्स में जर्सी के बीचों-बीच सामने केवल देश का नाम लिखा होना चाहिए। इसके साथ-साथ उसमें ICC का भी लोगो होता है। इसलिए टीम इंडिया की न्यू जर्सी में ड्रीम इलेवन का नाम और एडिडास का लोगो किसी और जगह प्रिंट करना होगा। न्यू टी20 जर्सी बाइलेट्रल सीरीज में इस्तेमाल की जाएगी।
यह भी पढ़े:RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ी, जानिए कितनी मुश्किल है राह
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।