-
Advertisement
Himachal Election:लोस चुनाव के लिए 37 व विस उप-चुनावों के लिए 25 प्रत्याशी मैदान में
Himachal Election:शिमला। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा ( loksabha) व छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-elections) के लिए आज छह नामांकन(Six Nominations) वापस लिए गए हैं । इन में लोकसभा में तीन और विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चार नामांकनों की वापसी हुई है। निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने नामांकन वापसी के उपरान्त अब संसदीय क्षेत्रों के लिए 37 व विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए 25 उम्मीदवार मैदान में हैं। आज संसदीय क्षेत्र शिमला में दो, कांगड़ा में एक जबकि हमीरपुर और मंडी से कोई भी नामांकन वापसी नहीं हुई। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए सुजानपुर और गगरेट में दो-दो जबकि धर्मशाला, लाहुल-स्पीति, कुटलैहड़ तथा बड़सर से कोई भी नामांकन वापिस नहीं हुआ।
कांगड़ा से 10 उम्मीदवार मैंदान में
कांगड़ा संसदीय क्षेत्रः कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से 10 उम्मीदवार अब मैंदान में हैं, जिनमें बीजेपी के राजीव भारद्वाज, कांग्रेस के आनन्द शर्मा, हिमाचल जनता पार्टी के नारायण सिंह डोगरा , बसपा की रेखा रानी , केहर सिंह व अचल सिंह निर्दलीय, भुवनेश कुमार राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, जीवन कुमार , अखिल भारतीय परिवार पार्टी, देव राज राष्ट्रीय समाज दल तथा एडवोकेट संजय शर्मा अब मैदान में हैं। कांगड़ा से ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लॉक पार्टी के प्रत्याशी संजीव गुलेरियां ने अपना नाम वापस लिया है।
हमीरपुर से 12 उम्मीदवार मैदान में
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कोई भी नामांकन वापिस नहीं लिया गया। यहां से हमीरपुर से 12 उम्मीदवार मैदान में इन में बीजेपी से अनुराग सिंह ठाकुर व कांग्रेस के सतपाल सिंह रायजादा के अलावा रमेश चंद सारथी निर्दलीय, हेम राज बहुजन समाज पार्टी, गोपी चन्द निर्दलीय, गरीब दास कटोच निर्दलीय,अरूण अंकेश स्याल एकम स्नातन भारत दल, कुलवंत सिंह, भारतीय जवान किसान पार्टी, जगदीप कुमार ) राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, सुमित , अखिल भारतीय परिवार पार्टी, सुरेन्दर कुमार तथा नन्द लाल निर्दलीय मैदान में हैं।
मंडी से 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
मण्डी संसदीय क्षेत्र: मंडी से कोई भी नामांकन वापिस नहीं हुआ है तथा यहां से 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिन में बीजेपी की कंगना रनौत, कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के अलावा प्रकाश चन्द भारद्वाज बहुजन समाज पार्टी, नरेंद्र कुमार राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी, विनय कुमार अखिल भारतीय परिवार पार्टी, महेश कुमार सैनी हिमाचल जनता पार्टी और दिनेश कुमार भाटी सुभाष मोहन स्नेही , राखी गुप्ता तथा आशुतोष महंत निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
शिमला से 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
शिमला संसदीय क्षेत्र: शिमला से दो नामांकन वापिस लिए गए हैं ।अब इस सीट से 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिन में बीजेपी के सुरेश कश्यप कांग्रेस के विनोद सुलतानपुरी के अलावा सुरेश कुमार राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी, मदन लाल अखिल भारतीय परिवार पार्टी, अनिल कुमार बहुजन समाज पार्टी मैदान में हैं।
धर्मशाला से 4 उम्मीदवार मैदान में
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र: धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से 4 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन में सुधीर शर्मा बीजेपी, देवेन्द्र सिंह कांग्रेस, सतीश कुमार तथा राकेश कुमार निर्दलीय अब मैदान में हैं।
लाहुल-स्पीति से तीन उम्मीदवार मैदान में
लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्रः लाहुल-स्पीति से तीन उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें अनुराधा कांग्रेस, रवि ठाकुर बीजेपी तथा डॉ राम लाल मारकण्डा निर्दलीय मैदान में हैं।
सुजानपुर से 6 उम्मीदवार मैदान में
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्रः सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय अनीता कुमारी और राजेन्द्र सिंह वर्मा ने अपने नामांकन वापिस लिए हैं । अब यहां से 6 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन में राजेन्द्र सिंह बीजेपी, रणजीत सिंह राणा कांग्रेस, राजेश कुमार निर्दलीय, रविन्द्र सिंह डोगरा , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी , अनिल राणा तथा शेर सिंह निर्दलीय मैदान में हैं।
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से 4 उम्मीदवार मैंदान में हैं। इन में दवेंद्र कुमार बीजेपी, विवेक शर्मा कांग्रेस, चंचल सिंह तथा राजीव शर्मा निर्दलीय मैदान में हैं।
कुटलैड़ से कोई भी नामांकन वापस नहीं हुआ।
गगरेट से 5 उम्मीदवार मैदान में
गगरेट विधानसभा क्षेत्रः गगरेट से निर्दलीय प्रत्याशियों रविन्द्र कुमार चौधरी और मोहित बग्गा ने अपने नामांकन वापिस लिए।इस प्रकार गगरेट से 5 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें राकेश कालिया कांग्रेस , चैतन्य शर्मा बीजेपी, अमित वशिष्ट), अशोक सौंखला तथा मनोहर लाल शर्मा निर्दलीय मैदान में हैं।
बड़सर से तीन उम्मीदवार मैदान में
बड़सर विधानसभा क्षेत्रः बड़सर विधानसभा क्षेत्र से तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें सुभाष चन्द कांग्रेस, इन्द्रदत्त लखनपाल बीजेपी तथा विशाल कुमार मैदान में हैं।