-
Advertisement
आधार से जुड़ी ये गलतियां जुर्माने के साथ पहुंचा सकती है सलाखों के पीछे,एक क्लिक पर जानिए सब
Aadhaar Related Crimes: आधार आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स ( Documents)में से एक है। एक पहचान पत्र के तौर पर आपको अकसर आप आधार कार्ड का इस्तेमाल तमाम चीजों में करते हैं।जैसा कि आप जानते हैं कि आधार (Aadhar ) भारत सरकार की तरफ से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई(UIDAI) द्वारा जारी 12 अंको की व्यक्तिगत पहचान संख्या है। यह संख्या भारत में कहीं भी पहचान और पते के प्रमाण के रूप में काम करती है। बेशक आधार से हमारे बहुत काम आसान हो गए हैं पर इससे जुड़े अपराध भी तेजी से बड़े हैं। आधार से जुड़ी गई अनियमितताएं कई बार भारी भी पड़ सकती है। इसके लिए बाकायदा जुर्माने और सजा का भी प्रावधान है।
यह भी पढ़े:आधार से लेकर UPI तक सभी ऑनलाइन सर्विस मिलेंगी एक जगह- ऐसा है कुछ नया प्लान
सबसे बड़ा फ्रॉड है आधार या आधार से जुड़ी जानकारियां किसी भी असामाजिक तत्वों के हाथ लग जाना। वे इस का दुरुपयोग कर के वित्तीय नुकसान के साथ आईडेंटिटी थेफ्ट( Identity Theft) कर कर सकते हैं। इतना ही नहीं आधार का इस्तेमाल कर के आप के बैंक अकाउंट से पैसे भी निकाले जा सकते हैं।आपके नाम पर सिम कार्ड लिया जा सकता है और उसका गलत कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या है सजा का प्रावधान
आधार से जुड़े गलत जानकारी देने पर तीन साल की जेल और दस हजार जुर्माना हो सकता है।अगर कोई किसी आधार नंबर का इस्तेमाल कर उसमें नाम पता या बायोमेट्रिक जानकारियों ( Biometric Information) के साथ छेड़छाड़ करता है तो उसे तीन साल की जेल और दस हजार जुर्माना दोनों हो सकता है। अगर कोई अपने आप को अधिकृत बताकर गलत तरीके से आपसे आधार से जुड़ी जानकारियां जमा करता है तो इस मामले में भी सजा का प्रावधान है। व्यक्तिगत अपराध पर उसे 3 साल तक की जेल या 10 हजार का जुर्माना या दोनों हो सकता है। कंपनी के मामले में जुर्माने की रकम बढ़कर 1 लाख रुपये हो जाती है। अनाधिकृत इस्तेमाल में भी यही सजा है। आधार के सेंट्रल रिपॉजिटरी में सेंध लगाने पर कम से कम 10 लाख रुपये के जुर्माने और 10 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है। रिपॉजिटरी में डेटा से छेड़छाड़ करने पर भी इतनी ही सजा का प्रावधान है।